Harmanpreet Kaur lit up the Providence Stadium with a scintillating 51-ball 103, powering India to a thumping 34-run victory versus New Zealand in the opening game of Women's World T20 2018.Harmanpreet and Jemimah Rodrigues (59 off 45 balls) added 134 runs for the fourth wicket to guide India to an imposing 194 for five in the stipulated 20 overs. In reply, New Zealand were stopped at 160 for nine.
भारत ने महिला टी-20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में न्यूजीलैंड को 34 रन से हरा दिया। टीम इंडिया के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 51 गेंद में 103 रन बनाए। वे टी-20 में शतक लगाने वाली पहली भारतीय महिला बन गईं। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 194 रन बनाए। यह टी-20 वर्ल्ड कप में किसी भी टीम का सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 2014 में आयरलैंड के खिलाफ 191 रन बनाए थे। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 9 विकेट पर 160 रन ही बना सकी।