Indian wrestler Bajrang Punia got top world ranking in the 65 kg category on Saturday. This year, Bajrang Punia won the silver medal in the world championship, besides winning the gold medal in the Commonwealth and Asian Games. In this 24-year-old Bajrang, who won five medals this season, with 96 points in the top of the list is at the top of the rankings.
#BajrangPunia #WorldNo1Wrestler #WrestlerBajrang
भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया ने शनिवार को 65 किग्रा वर्ग में टॉप वर्ल्ड रैंकिंग हासिल की। इस साल बजरंग पुनिया ने राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने के अलावा विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक हासिल किया था। इस सीजन में पांच पदक जीतने वाले 24 साल के बजरंग लिस्ट में 96 अंक के साथ रैंकिंग में टॉप पर हैं।