मुद्दे, आपके मतलब की बात और आपकी आवाज़ बुलंद करने वाली इस महाबहस में आपका स्वागत है। किसी इंसान के कंधे पर जब औलाद की लाश का बोझ आता है, तो शरीर, दिल-दिमाग ही नहीं, बल्कि आत्मा तक टूट जाती है। राजधानी दिल्ली के द्वारका में रहने वाले एक परिवार पर मासूम बेटी की मौत के साथ-साथ अस्पताल का भारी भरकम बिल भी कहर बनकर टूटा। डेंगू ने मासूम बेटी को छीना और अस्पताल ने नाकाम इलाज के बिल के नाम पर 16 लाख रुपये वसूले।