Apart from the cuisine, decor, and theme of the wedding, it's Deepika Padukone and Ranveer Singh's wedding attires that has caught everyone's attention. Excitement level of fans have hit the roof ever since we spotted white Sabyasachi Mukherjee shopping bags at the airport along with DeeVeer's luggage. Check out here the details of wedding dresses of Deepika and Ranveer.
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण 14 और 15 नवंबर को शादी के अटूट बंधन में बंध जाएंगे। बीते शुक्रवार को दोनों इटली के लिए रवाना हो गए है। दोनों इटली के लेक कोमों में शादी के बंधन में बंधने वाले है। दोनों 2 रीति-रिवाजों के साथ शादी करने वाले है। लेकिन दीपवीर के फैंस ये जानना चाहते है कि आखिर दीपिका और ऱणवीर सिंह शादी में क्या आउटफिट्स पहनने वाले है।और इन्ही सवालों के जवाबों से जुड़ी हर एक खबर हम लाये हैं आपके लिए...