यूपी में मेडिकल स्टोर पर दवाओं की जगह बिक रही जहरीली शराब, पूरा परिवार आया अब पुलिस के शिकंजे में

Views 372

liquor ban campaign in uttar pradesh, police arrested two son and father supplier

हरदोई। यूपी में हरदोई की कोतवाली पुलिस ने मेडिकल स्टोर पर दवा की जगह नकली शराब बेचने वालों पर शिकंजा कसा है। पुलिस ने विक्रेता को भारी मात्रा में जहरीली शराब और 60 हजार रुपये की नकदी के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीन दिन पहले उसके पिता व भाई को भी पकड़ा था। हालांकि, मेडिकल स्टोर संचालक भाग निकला था।

91 पौवा नकली शराब भी मिली
शहर कोतवाल दीपक रघुवंशी, दरोगा उमेश यादव, संजय शर्मा एवं अन्य सिपाहियों ने शहर कोतवाली इलाके से इस अपराधी को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 91 पौवा नकली जहरीली शराब व भारी मात्रा में विभिन्न ब्रांड के रैपर ढक्कन और शराब बिक्री से कमाए हुए 62 हजार रुपये भी बरामद किए। इसने अपना नाम प्रकाश चन्द्र पुत्र गिरवर निवासी अलियापुर कोकटमऊ थाना मल्लावां बताया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS