police beaten a bjp leader on bike paper demand sultanpur
सुल्तानपुर। उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में चांदा कोतवाली की पुलिस नें सत्ताधारी भाजपा पार्टी के एक नेता की जमकर धुनाई कर दी। इस घटना के बाद गुस्साए साथी नेताओं ने थाने का घेराव कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। एसपी नें मामले की गंभीरता को देखते हुए दरोगा और सिपाही को लाइन हाजिर कर सीओ को जांच के आदेश दिए हैं।
चांदा थाना पुलिस मंगलवार को चांदा रेलवे लाइन के पास वाहन चेकिंग कर रही थी। इस बीच प्रतापपुर कमैचा ब्लॉक के भाजपा मंडल कोषाध्यक्ष संतोष पांडेय अपनी बाइक से बेटे का दवा कराने जा रहे थे। तभी वहां ड्यूटी पर तैनात सिपाही ने उनकी बाइक रोक ली। सिपाही ने नेता से वाहन का कागजात मांगा, तो भाजपा नेता ने घर से कागज लाने की बात कही। इतने में पुलिस और भाजपा नेता के बीच कहासुनी बढ़ गई। पुलिस ने भाजपा नेता संतोष की पिटाई कर दी।