हरियाणा में चौटाला परिवार अब पूरी तरह से दो फाड़ हो गया है । आईएनएलडी अध्यक्ष ओम प्रकाश चौटाला ने अक्टूबर के आखिरी हफ्ते में अपने दोनों पोतों- दुष्यंत चौटाला और दिग्विजय चौटाला को पार्टी से निकाला था अब चौटाला के बड़े बेटे अजय चौटाला का नंबर आ गया । अजय चौटाला खुलकर अपने बेटों के पक्ष में खड़े थे । पार्टी के प्रधान महासचिव की हैसियत से उन्होंने 17 नवंबर को जींद में पार्टी कार्यकारिणी की बैठक भी बुला ली थी । उससे पहले ही इंडियन नेशनल लोकदल के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष ने अजय चौटाला को ही पार्टी से निकालने का फैसला सुना दिया