Bollywood stars Deepika Padukone and Ranveer Singh solemnised their six-year-long relationship in a traditional Konkani ceremony at Lake Como's Villa del Balbianello in Italy on Wednesday. The wedding date 14th and 15th November has a special connection for Ranveer Deepika that we are telling in this video. Watch this video to find out!
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के लिए आज का दिन बेहद खास है। अब आप सोच रहे होंगे कि शादी हो रही है तो यह दिन खास तो होगा ही। हालांकि इसके पीछे की वजह कुछ और भी है। वैसे तो दीपवीर पति-पत्नी हो चुके हैं लेकिन कोंकणी के बाद यह दोनों 15 नवंबर को सिंधी रिवाज से शादी कर रहे हैं। इस बीच हम आपको इनकी शादी से जुड़ी ऐसी बात बताते हैं जिसे यकीनन आप नहीं जानते होंगे।