after dial UP 100, the police ambulance and fire brigade will reach near rail passengers
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पैसेंजर्स द्वारा अब 'UP 100' डायल करने पर अब ट्रेन को भी फायर ब्रिगेड की सुविधा मिलेगी। इसके लिए, डीजीपी ओपी सिंह ने जीआरपी मुख्यालय में कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया है। इस कंट्रोल पर कहीं से भी ट्रेन में सफर कर रहे लोगों की कॉल आए, एक टीम उनकी मदद के लिए जीआरपी थानों से मूव करेगी।
यूपी में क्यों शुरू हुआ ये कंट्रोल रूम?
डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि अब चलती ट्रेनों में भी होने वाली दिक्कतों पर डायल 100 की मदद मिल सकेगी। जिसके लिए यूपी 100 और जीआरपी आपातकालीन सेवाओं को एक किया गया है। इसी के साथ पुलिस, फायर, मेडिकल की सुविधा सीधे ट्रेन में यात्रियों को मिल सकेगी।