yogi adityanath talk about investment and jobs in kanpur up
कानपुर। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानपुर में शुक्रवार को डिफेंस एक्सपो में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने दो मुख्य घोषणाएं की। अगले पांच सालों में यूपी में 50 हजार करोड़ के निवेश के साथ हर साल लोगों को ढाई लाख नौकरियां देने की बात कही। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि दुनिया बदलते उत्तर प्रदेश को देख रही है। उत्तर प्रदेश को हमने देश का सर्वश्रेष्ठ निवेश स्थल बनाया। अब लोग यहां पर बड़ा निवेश करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि जो काम नेक नीयत से करा जाता है, उसमें करने वाले को सफलता जरूर मिलती है।