केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने अमित शाह से मुलाकात नही होने के सावला पर कहा कि नही हुई मुलाकात तो उस पर क्या कहा जाए। राहुल गांधी से मुलाकात की खबरों को सिरे से किया खारिज।अगर इस तरह की खबर अगर मीडिया में आएगी तो मीडिया की विश्वसनीयता खत्म हो जाएगी।बिना आग के धुंआ की बात की जा रही है। आज रालोसपा की बैठक है इस के बाद निर्णय लिया जाएगा। जदयू के बयान पर पलटवार हमरा गठबंधन जदयू से नही है बल्कि भाजपा लोजपा से है।जदयू हमारी पार्टी को बर्बाद करने पर तुले है। भाजपा पहल करेगी तो हमलोग देखेंगे। रालोसपा की बैठक में क्या निर्णय लिया जा रहा है उस के बाद बोलूंगा।