Hasin Jahan gets angry on Mohammed Shami. Hasin objected to Shami telling the role model for the youth and says if the law also did not do justice, then God will surely break the pride of Shami. Watch this video for more details.
#MohammedShami #HasinJahan #Cricket
शमी से प्यार में मिली रुसवाई के बाद हसीन अब जुदाई के गम से भी टूटने लगी हैं। शमी की तारीफ पत्नी हसीन को कतई बर्दाश्त नहीं। आइए जानते हैं हसीन शमी की तारीफ में कहे किस बात पर भड़क गईं | हसीन ने शमी को युवाओं के लिए रोल मॉडल बताने पर आपत्ति जताई और कहा कानून ने भी इंसाफ नहीं किया तो खुदा जरूर शमी के घमंड को चूर करेगा।