India VS Australia: Virat Kohli and Mitchell Johnson fans fought on Twitter. Reigniting old flames? Former Aussie pacer Mitchell Johnson took a jibe at Indian skipper Virat Kohli's 'playing without an altercation' remark.
#IndiaVSAustralia #ViratKohli #MitchellJohnson
कप्तान विराट कोहली ने कहा था कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दौरान उनके खिलाड़ी स्लेजिंग के मामले में कंगारू क्रिकेटरों के खिलाफ अपनी तरफ से पहल नहीं करेंगे.विराट के इस बयान के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने उनपर चुटकी ली है. जिसके बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के फैन्स के बीच ट्विटर पर लड़ाई हो गयी |