2 साल की 'पीहू' की कहानी लोगों के दिलों को छू रही है। ऐसे में 'पीहू' की एक लोरी तेजी से वायरल हो रही है। 'पीहू पुकारे' नाम का ये वीडियो सॉन्ग फिल्म का ही हिस्सा है। साढ़े तीन मिनिट के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे नन्हीं सी 'पीहू' घर में अकेले अपना दिन बिता रही हैं और बार-बार अपनी मां को जगाने की कोशिश कर रही है जो कि मर चुकी हैं। ये सॉन्ग बेहद इमोशनल है जो आपके दिलों को छू जाएगा। डायरेक्टर विनोद कापड़ी की ये फिल्म 16 नवंबर को रिलीज हुई है इसे ऑडियंस बेहद पसंद कर रही है।