video: parents of girl cut hair from the Accused boy, and then slapped by peoples at aligarh
यूपी में अलीगढ़ के थाना इगलास इलाके में एक युवक के सिर से आधे बाल काटकर उसे सरेराह बेइज्जत किया गया। पीड़ित युवती के परिजनों के साथ ही ग्रामीणों ने भी युवक को पीटा। लोगों ने थप्पड़ और धक्के मारते वीडियो बनाकर वायरल कर दिए। पिटने वाला युवक फेसबुक पर एक युवती के डाल रहा था। जिसके बाद परिजनों ने वकील को घर बुलाया।