ऐसा सिर्फ यूपी के एक शहर में नहीं है । शहर से गांवों तक जहां भी आप चले जाएंगे आपको पेटवाले पुलिसवालों की फौज मिलेगी । अब हम आपको गाजियाबाद लिए चलते हैं दिल्ली से सटे इन इलाकों में हमारे संवाददाता ने सड़क से लेकर पुलिस अफसर के दफ्तरों तक पड़ताल की तो कई पुलिसवाले तोंद लटकाए मस्ती में दिखे ।