Chhattisgarh:Voting for the second and final phase of Assembly election for 72 seats across 19 districts. EVM malfunction news are coming from many polling booths.when CM Raman Singh arrives to cast vote, here was EVM malfunction.
छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए 72 विधानसभा सीटों पर वोटिंग की हो रही है. इस बीच कई जगहों पर पोलिंग बूथ के खराब होने की ख़बरें सामने आ रही है. वहीं प्रदेश के सीएम जब वोट डालने बूथ पहुंचे. तो वहां भी ईवीएम खराब मिला. करीब आधे घंटे बाद ईवीएम को सही किया गया. जिसके बाद रमन सिंह ने वोट डाला. पूरी जानकारी के लिए ये वीडियो देखें
#ChhattisgarhElection2018 #RamanSingh #Voting