महिलाओं और नाबालिग बच्चियों से यौन उत्पीड़न और अत्याचार के मामले में देश भर में नंबर वन मध्यप्रदेश में यौन उत्पीड़न की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला उज्जैन के आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज का है, जहां पढ़ने वाली दो दर्जन से ज्यादा पीजी छात्राओं ने कॉलेज के ही प्रोफेसर पर यौन उत्पीड़न का सनसनीखेज आरोप लगाया है. लड़कियों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी प्रोफेसर को गिरफ्तार कर लिया है. मेडिकल कॉलेज की 14 पीजी छात्राओं ने पहले इस मामले में कॉलेज के डीन, उनकी पत्नी कल्पना समेत एचओडी से शिकायत की. लेकिन जब कोई कार्रवाई नहीं हुई और आरोपी प्रोफेसर की ज्यादती जारी रही तब छात्राओं ने पुलिस को शिकायत की.