India VS Australia 1st T20: Alex Carey's 'cheating' attempt caught against KL Rahul | वनइंडिया हिंदी

Views 60

India VS Australia 1st T20: Alex Carey's 'cheating' attempt caught against KL Rahul.Virat Kohli and co suffered a narrow 4-run defeat in the opening T20I at The Gabba and the match saw some controversial moments including a 'cheating attempt' from wicketkeeper Alex Carey.

#IndiaVSAustralia #AlexCarey #KLRahul

ऑस्ट्रेलिया ने फिर से की बेईमानी, लोगो ने मारा ताना | भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए पहले टी20 क्रिकेट मैच में टीम इंडिया को 4 रन से हार मिली। इसी मैच के दौरान कंगारुओं की बेइमानी फिर दिखी। नौवें ओवर में स्पिनर और मैन ऑफ द मैच एडम जंपा की एक गेंद पर कंगारू विकेटकीपर एलेक्स केरी ने स्टंपिंग करने का प्रयास किया। लोकेश राहुल पिच के काफी अंदर थे लेकिन बेइमानी के लिए मशहूर ऑस्ट्रेलियाई टीम के इस विकेटकीपर ने गेंद हाथ में ना आने के बाद हाथों से ही गिल्लियां बिखेर दीं, हद तब हो गई जब उन्होंने लेग अंपायर से पूरा जोर लगाते हुए हिटविकेट की अपील भी कर डाली।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS