माउंटेन बाइसाइकल रेस का उद्घाटन करने अरूणाचल प्रदेश पहुंचे बॉलीवुड स्टार सलमान खान यहां सीएम पेमा खांडू और केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू के साथ साइकिलिंग करते दिखे। सलमान ने इस दौरान मेचुका एडवेंचर फेस्टिवल का भी उद्घाटन किया। दबंग खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म भारत की शूटिंग में व्यस्त हैं।
अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे - https://www.bhaskarhindi.com/news/salman-khan-kiren-rijiju-and-cm-pema-khandu-seen-cycling-at-mechuka-53307