Madhya Pradesh:While addressing a rally in Sehore, Congress President Rahul Gandhi fiercely attacked PM Modi. Rahul said PM Modi promised good days to people, but not yet. In the meantime, Rahul Gandhi said 'Chowkidar Chor Hai'.
#MPElections2018 #RahulGandhi #PMModi
मध्यप्रदेश के सीहोर में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला. राहुल ने कहा पीएम मोदी ने लोगों से अच्छे दिन का वादा किया था. लेकिन अब तक नहीं आए. इस दौरान राहुल गांधी ने भरी सभा में जनता से चौकीदार चोर है के नारे भी लगवाए. पूरी जानकारी के लिए ये वीडियो देखें