Ayodhya Ram Mandir Construction, Shivsena and VHP organizes Dharma Sabha and Tightens the security . In the video above, we have disclosed that Dharma Sabha organized to force Modi Government to bring ordinance. Watch the video and know the whole story.
#Ayodhyarammandir #Shivsena #VHP
अयोध्या में चुनाव से पहले ही विशाल धर्मसभा का आयोजन हो चुका है । इस दौरान शिवसेना, वीएचपी कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लग गया है.. शहर की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है और बड़े अफसरों को जिम्मेदारी सौंपी गई है । वीडियो में देखें क्या है पूरा मामला और क्या होगा इस जनसभा का केंद्र सरकार पर असर ।