Chief Minister Vasundhara Raje addressed election meetings in Tonke and Bundi and targeted Congress on the viral video of CP Joshi and BD Kalla of Congress, Raje said that our Mother is Bharat Mata while their mother is Soniya Gandhi
#RajasthanElections2018, #VasundharaRaje, #Soniyamata
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शुक्रवार को टोंके के निवाई व बूंदी के नैनवां में चुनावी सभाओं को संबोधित किया। वसुंधरा ने कांग्रेस के बीडी कल्ला के भारत माता के जय तथा नैनवा में सीपी जोशी के वायरल वीडियो को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा, राजे ने बीकानेर में कल्ला द्वारा भारत माता का नारा बन्द कराने के वायरल हुए वीडियो पर भी चुटकी लेते हुए कहा कि हमारी माता तो भारत माता है जबकि उनकी माता भारत माता नहीं सोनिया हैं