यूपी: दबंग के बेटे से प्रेम-प्रसंग चलाना युवती को पड़ा महंगा, पिछले कई दिनों से लापता है प्रेमिका

Views 1

a women disappeard after love affair with a goon in rampur

रामपुर। यूपी के रामपुर से लव,सेक्स और धोखा का मामला सामने आया है। दबंग और बदमाश प्रवृति के व्यक्ति के बेटे से प्रेम प्रसंग चलाना एक युवती को भारी पड़ गया। प्रेम प्रसंग में आई दूसरी लड़की रूपी दरार के चलते हुई अनबन के कारण पहली युवती करीब एक माह से गायब है। परिजन सोशल मीडिया, पुलिस और प्रदर्शन के माध्यम से लड़की की बरामदगी और न्याय की गुहार लगा रहे हैं। शहर से संबंध रखने वाला यह मामला लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं पुलिस अभी तक किसी निर्णय तक नहीं पहुंच सकी है और ना ही युवती को बरामद किया जा सका है। परिजन युवती की हत्या की आशंका जता रहे हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS