मुंबई हमले के 10 साल आज पूरे हो रहे हैं. आज देश भर में शहीदों को श्रद्धांजली दी जा रही है. आज से 10 साल पहले 26 नवंबर 2008 को 10 आतंकियों ने मुंबई में खूनी खेल खेला. कराची से आए आतंकियों ने 160 से ज्यादा लोगों की हत्या की थी, इस आतंकी हमले में 300 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. सीएसटी, लियोपोल्ड कैफे, नरीमन हाउस, होटल ताज और ट्राइडेंट होटल को आतंकियों ने निशाना बनाया था, तीन दिन बाद 29 नवंबर को ये ऑपरेशन पूरा हुआ. 9 आतंकियों को मार गिराया गया जबकि एक आतंकी अजमल कसाब को जिंदा पकड़ा गया था. आज देश भर में शहीदों को श्रद्धांजलि दी जा रही है. मुंबई के पुलिस मेमोरियल में शहीद सुरक्षा बलों को याद किया गया, शहीदों की याद में नरीमन हाउस का नाम बदलकर नरीमन लाइट हाउस कर दिया गया है.