Congress president Rahul Gandhi Monday paid obeisance at the 13th century dargah of Sufi saint Khwaja Moinuddin Chisti here. Gandhi was accompanied by Rajasthan Congress chief Sachin Pilot and former state chief minister Ashok Gehlot.Later Rahul Gandhi offers prayers at Brahma Temple Pushkar also.
वह मंदिर भी जाता है वो मस्जिद भी जाता है.. चुनाव में जीतने के लिए सबसे फरियाद लगाता है... राहुल गांधी को जब किसी मंदिर या दरगाह के चक्कर लगाते देखें तो समझ लें कि चुनाव नजदीक है.. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज राजस्थान के दौरे पर हैं. राहुल गांधी ने अपने दौरे की शुरुआत अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज़ के दर पर माथा टेक कर की. इसके बाद राहुल गांधी पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर गए.
#RahulGandhi #Pushkar #AjmerSharif