Polytechnic student hanging in bathroom of hostel at kanpur
कानपुर। उत्तर प्रदेश में कानपुर राजकीय पॉलिटेक्निक में ऑटो मैकेनिकल फस्ट ईयर के एक छात्र की डेडबॉडी बाथरूम से बरामद हुई है। बाथरूम में साथियों ने उसे लटके हुए पाया था। संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की भनक लगते ही अन्य छात्र आक्रोशित हो उठे। हॉस्टल परिसर में ही हंगामा होने लगा तो पुलिस पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। साथियों कहना है कि शाम को सीनियर छात्रों ने उसे पीटा था, शायद इसी डर से उसने कहीं जान नहीं दे दी हो। वहीं हॉस्टल प्रशासन इसकी वजह डिप्रेशन में आत्महत्या बता रहा है।