Madhya Pradesh : Chief Minister Shivraj Singh Chouhan promised bonus to small farmers, while campaigning for the assembly elections in Madhya Pradesh's Agar Malwa. He said that due to limited produce by small farmers they are unable to get bonus and therefore the government will provide them money in the form of various schemes to free them from debts.
#MPElections2018 #ShivrajSingh #Farmers
मध्यप्रदेश में चुनाव से पहले प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह ने किसानों को लेकर बड़ा वादा किया है. शिवराज सिंह ने छोटे किसानों को बोनस देने का वादा किया. और किसानों का कर्जमाफ करने की भी बात कही. वहीं सवाल ये उठ रहे हैं. कि अब तक चुनाव से पहले शिवराज सिंह को किसानों की याद क्यों नहीं आई. पूरी जानकारी के लिए ये वीडियो देखें