इस विदेशी जोड़े ने भारत आकर भूत गली में रचाया ब्‍याह, देखें वीडियो

Views 18

two foreign couple got married through hindu customs in vrindavan

मथुरा। भारतीय संस्कृति और यहां का कल्चर विदेशी लोगों को काफी पसंद आने लगा है। विदेशी लोग अब भारतीय संस्कृति को भी अपनाने लगे हैं। ऐसा ही मामला यूपी के वृंदावन में देखने को मिला, जहां हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार रविवार को दो विदेशी जोड़े ने शादी की। अग्नि को साक्षी मानकर दोनों ने सात फेरे लिए और फिर वरमाला पहनाई। इस खुशी के मौके पर विदेशी भक्तों ने 'हरे राम हरे कृष्णा' बोलकर दोनों ने भगवान का आशीर्वाद लिया। दोनों जोड़े की शादी वृंदावन के भूत गली स्थित वृंदा कुंज में संपन्न हुई। इस शादी के अमेरिका, कनाडा, रूस आदि देशों के कई विदेशी लोग भी साक्षी बने।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS