News Bulletin : Urjit Patel | Farooq Abdullah| Arvind Kejriwal| Kuldeep Yadav Record| वनइंडिया हिंदी

Views 85

Urjit Patel, Farooq Abdullah, Arvind Kejriwal, Kuldeep Yadav Record. RBI Governor Urjit Patel will on Tuesday attend Parliamentary standing committee meeting. The agenda of the meeting is to discuss the impact of demonetisation, said reports.......NC chief Farooq Abdullah asked why Lord Ram should be confined to a temple at Ayodhya when he is everywhere.“If crores of Hindus want a temple to be built at the birthplace of Lord Ram, why should it not be built?......The one-day special session of the Delhi Assembly, called on Monday, days after the chilli powder attack on Chief Minister Arvind Kejriwal, was extended by a day as the scheduled business of the House could not be completed.....Kuldeep Yadav and Adam Zampa have made large jumps in the ICC T20I Rankings released on Monday with both entering the top-5 of the bowlers charts for the first time in their careers......Sonakshi Sinha in serious Legal Trouble, FIR filed against her. Indian Fashion and Beauty award company files Fir against her for defamation.....

केन्द्रीय रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल आज संसदीय स्थायी समिति के सामने पेश होंगे. इस दौरान संसदीय समिति पटेल से अर्थव्यवस्था पर नोटबंदी के असर पर सवाल पूछेगा.......राम मंदिर निर्माण पर जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला के बयान से नया विवाद खड़ा हो गया है.फारुख अब्दुल्ला ने कहा कि अयोध्या में ही राम मंदिर का निर्माण क्यों होना चाहिए जबकि राम सर्वव्याप्त हैं और पूरी दुनिया के भगवान हैं. दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया जहां संविधान में संशोधन कर दिल्ली पुलिस को राज्य सरकार के अधीन लाने का प्रस्ताव पास किया गया। प्रस्ताव में राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर चिंता जताई गई......भारत के बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव लंबी छलांग लगाते हुए आईसीसी टी-20 रैंकिंग में गेंदबाजों की सूची में पहली बार शीर्ष पांच में पहुंच गए.ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी-20 मैचों में चार विकेट चटकाने वाले कुलदीप रैकिंग में सर्वाधिक 20 स्थान के फायदे के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.....बॉलीवुड की दबंग गर्ल यानी सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों मुस्किल में पड़ गई हैं. हाल ही में सोनाक्षी पर धोखाधड़ी जैसा संगीन आरोप लग रहा है. मुरादाबाद के एक इंडियन फैशन एंड ब्यूटी अवार्ड्स कंपनी के ओनर प्रमोद के मुताबिक सोनाक्षी ने उनके कार्यक्रम मे शामिल होने के लिए पैसे तो ले लिए लेकिन वह शामिल नहीं हुईं.....

#AyodhyaRamMandir #FarooqAbdullah #ArvindKejriwal

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS