इवीएम खराब होने की शिकायत करना मतदाता को पड़ा महंगा, पुलिस ने धक्के मारकर बूथ से निकाला बाहर, वीडियो

Views 1.3K

police beaten a voter during election to complain against failure of evm bhopal

भोपाल। मध्य प्रदेश की 230 सीटों पर मतदान बुधवार सुबह 8 बजे से शुरू हो चुका है। इसी बीच कई जगहों से इवीएम खराब होने की बात सामने आ रही है। इवीएम खराब होने की शिकायत करने पर खुर्रई मतदान केंद्र में एक मतदाता की पुलिसवालों ने पिटाई कर दी व धक्के मारकर बूथ से बाहर निकाल दिया। पूरा मामला मतदान केंद्र 58 का है। मतदाताओं ने मशीन खराब होने को लेकर आपत्ति जताई थी। बता दें कि इस सीट पर करीब आधे घंटे बाद मतदान दोबारा प्रारंभ कराया जा सका।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS