husband with his baby climbs on the tower seeks to call her wife in agra
आगरा। यूपी के आगरा में एक अनोखा मामला सामने आया है। पत्नी के मायके जाने से दुखी होकर एक युवक टावर पर चढ़ गया। युवक अपनी चार माह की बच्ची को झोले में डालकर डाईटेंशन लाइन के पोल पर चढ़ गया। पति बेटी के साथ झोले में दूध और अपना खाना लेकर भी गया था। युवक के इस हाईवोल्टेज ड्रामा के बाद वहां भीड़ लग गई। कुछ देर बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। काफी समझाने और घंटों की मशक्कत के बाद युवक को नीचे उतार लिया गया है। पुलिस ने युवक को परिजनों की सुपुर्दगी में दे दिया है।