India Vs Australia 1st Test : Shikhar Dhawan feeling sad after dropped from Team | वनइंडिया हिंदी

Views 21

Shikhar Dhawan says he has “moved on” after initially feeling sad about his omission from the Indian Test team for the Australia series.,,“Yes, I was a bit sad but I have moved on and I am in a good frame of mind. I am in a happy positive mood. I am enjoying my game. I have got a bit off time and I am going to enjoy my training and get myself fitter. I am happy and once I am happy things go well for me,” Dhawan, who was adjudged ‘Man of the Series’ in the recently concluded T20 series, told ‘ESPN Cricinfo’.

शिखर धवन आस्ट्रेलिया श्रृंखला के लिए भारत की टेस्ट टीम में जगह नहीं मिलने से शुरू में दुखी थे लेकिन अब वह आगे बढ़ गए हैं।,,हाल में संपन्न टी20 श्रृंखला में मैन आफ द सीरीज चुने गए धवन ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से कहा कि हां, मैं थोड़ा दुखी था लेकिन मैं आगे बढ़ गया हूं और मानसिक रूप से अच्छी स्थिति में हूं। मैं सकारात्मक हूं। मैं अपने खेल का लुत्फ उठा रहा हूं। मुझे थोड़ा ब्रेक मिला है और मैं अपनी ट्रेनिंग का लुत्फ उठाऊंगा और स्वयं को और अधिक फिट बनाने की कोशिश करूंगा। मैं खुश हूं और जब मैं खुश होता हूं तो चीजें मेरे लिए अच्छी होती हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS