महिंद्रा एल्टुरस ऑफ-रोड परफॉरमेंस: महिंद्रा एल्टुरस कंपनी की फ्लैगशीप अर्थात अब तक की सबसे महंगी एसयूवी है। हाल ही में इसे 26.95 लाख रुपए की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। हमें ये कार कुछ समय के लिए ड्राइव करने को मिली और हम इसे जयपुर मोटस्पोर्ट क्लब से थोड़ा दूर एक रेगिस्तानी इलाके में ले और जांच की कि ऑफ-रोड ड्राइविंग में ये एसयूवी कैसा परफॉर्म करती है। इस वीडियो में इसकी ऑफ-रोड क्षमता के अलावा आपको एसयूवी से जुड़े कई अन्य तथ्य भी मिलेंगे।
#MahindraAlturasG4 #MahindraAlturasG4Review #MahindraAlturasG4TestDrive #MahindraAlturasG4OffRoad