Ayodhya: Mining mafia is doing illegal mining in Saryu river | सरयू किनारे अवैध खनन

Inkhabar 2018-11-29

Views 2

खबर अयोध्या से जहां खनन माफिया सरयू नदी में अवैध खनन कर रहे हैं. प्रशासन के नाक के नीच आपकी संपदा लूटी जा रही है. इंडिया न्यूज़ के कैमरे में अवैध खनन की पूरी तस्वीर कैद हुई है. इंडिया न्यूज़ संवाददाता अबुल बसर अयोध्या के मांझाकला इलाके पहुंचे जहां बालू को अवैध तरीके से निकाला जा रहा था, गांव के प्रधान ने बताया कि प्रशासन से शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. दरअसल जिस कंपनी को खनन का पट्टा दिया गया था वो 6 महीने पहले ही पूरा हो चुका था लेकिन वो अब भी खनन कर रहा है.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS