om prakash rajbhar gave statement for hanuman caste statement by yogi adityanath
आजमगढ़। अपने बयानों को लेकर लगातार सुर्खियों में रहने वाले यूपी के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने फिर बड़ा बयान दिया है। कुछ दिन पहले ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने राजस्थान में कहा था कि हनुमान जंगलों के निवासी थे और दलित थे जिन्हें कथाओं के मुताबिक समाज से निकाल दिया गया। राजभर ने हनुमान मुद्दे पर कहा कि भगवान तो भगवान हैं, उनकी जाति नहीं होनी चाहिए। अगर यही है तो भगवान राम, शंकर और विष्णु की भी जाती बता दो। राजभर ने आगे कहा कि आज शिक्षा और रोजगार की बात होनी चाहिए, विकास की बात होनी चाहिए लेकिन, आज जाति पर बात की जा रही है। यूपी के आजमगढ़ के बरदह के एक गांव में शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे राजभर ने तब ये बात कही।