India VS Australia XI Match Highlights: Murali Vijay shines, match ends in a draw | वनइंडिया हिंदी

Views 35

India VS Australia XI Match Highlights: Murali Vijay shines, match ends in a draw. Murali Vijay is dismissed for 129 off 131 balls. And that's stumps at the SCG as India and the CA XI draw after the visitors posted 211/2 in their second innings.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया XI और भारतीय टीम के बीच खेला गया प्रैक्टिस मैच शनिवार को ड्रॉ पर आकर समाप्त हो गया। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पहली पारी में 358 रन बनाए थे। इसके जवाब में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन पहली पारी में 544 रनों का स्कोर बनाने में कामयाब रही। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन की ओर से आखिरी के कुछ बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। इनकी दमदार प्रदर्शन की बदौलत टीम भारत को 186 रनों की लीड देने में कामयाब रही। लंच के बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने दिन के खेल खत्म होने तक दो विकेट खोकर 221 रन बनाए। इसके साथ ही चार दिवसीय यह प्रैक्टिस ड्रॉ पर आकर समाप्त हो गया |

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS