Rajasthan : BJP president Amit Shah on Saturday mocked Congress president Rahul Gandhi for claiming to win Madhya Pradesh and Rajasthan elections. Amit Shah while addressing a public rally in Phalodi district of Rajasthan said, “I was coming from Mangalore when I saw on TV that Rahul baba was saying that Congress will form government in Rajasthan and Madhya Pradesh.
राजस्थान के फलोदी में एक रैली के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अमित शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का जमकर मजाक उड़ाया. अमित शाह ने कहा कि जब मैं मंगलौर से आ रहा था. तो एक जगह ठहरने पर मैंने देखा की टीवी पर राहुल बाबा आ रहे हैं और राहुल बाबा मध्यप्रदेश और राजस्थान में जीत के सपने देख रहे हैं. शाह ने इस दौरान राहुल पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल बाबा दिन में भी सपने देखते हैं. सुने वीडियो
#Rajasthan #AmitShah #RahulGandhi