India vs Belgium Hockey World Cup 2018, Match Preview and Prediction. Their World Cup campaign off to a bright start, India will be optimistic of clearing a stern test awaiting them Sunday in the form of world number three Belgium, to guarantee a direct entry into the quarterfinals. Seeking to rewrite history after 43 years, the Indian men’s hockey team made a strong start in the elite 16-nation tournament, with a 5-0 thrashing of South Africa.
अब भारत का मुकाबला मजबूत बेल्जियम से, मैच प्रीव्यू | विश्व कप में शानदार शुरूआत के बाद भारतीय हॉकी टीम के सामने रविवार को दुनिया की तीसरे नंबर की टीम बेल्जियम के रूप में कठिन चुनौती होगी जिसे हराने पर सेमीफाइनल में जगह पक्की है। भारतीय हॉकी टीम ने 16 देशों के टूर्नामेंट में शानदार शुरूआत करते हुए पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को 5-0 से हराया। रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता बेल्जियम टीम ने कनाडा को 2-1 से मात दी लेकिन उसका प्रदर्शन उतना प्रभावी नहीं रहा।