Everything you need to know about the Hindu Sanskar. The Hindu way of life is replete with rituals--some of them are unknown to the modern generation but they hold their own meaning and significance. We will talk about the hindu sanskars and its importance.
संस्कार का सामान्य अर्थ है-किसी को संस्कृत करना या शुद्ध करके उपयुक्त बनाना। किसी साधारण या विकृत वस्तु को विशेष क्रियाओं द्वारा उत्तम बना देना ही उसका संस्कार है। इसी तरह किसी साधारण मनुष्य को विशेष प्रकार की धार्मिक क्रिया-प्रक्रियाओं द्वारा श्रेष्ठ बनाना ही सुसंस्कृत करना कहा जाता है।
#Sanskar #HinduReligion #HinduSanskar