lover beaten after he forced a girl to marry in temple in Ayodhya
फैजाबाद। यूपी के अयोध्या में एक सिरफिरे आशिक ने ऐसा काम किया जिसके बाद वह हॉस्पिटल पहुंच गया। उसने मंदिर में खींचकर एक युवती के मांग में सिंदूर भरने की कोशिश की। युवती ने घर भागकर अपने परिवार वालों को आप-बीती सुनाई। नाराज परिजनों ने सिरफिरे आशिक की जमकर पिटाई की जिसके बाद वह युवक अस्पताल में भर्ती है।