Gautam Gambhir & Natasha Jain have this interesting Love Story. Gambhir is married to Natasha Jain who’s the daughter of a millionaire businessman. Their families remained the best of friends for a long time and thus it came as no surprise when the duo decided to tie the knot. Gambhir and Natasha got married in the year 2011 and are now proud parents of two daughters. Watch this video to know more about their love story!
गौतम गंभीर की शादी दिल्ली की ही रहने वाली नताशा जैन के साथ हुई है। दोनों ने 28 अक्टूबर 2011 में शादी की थी। नताशा जैन के बारें में कहा जाता है कि वो बेहद ही खूबसूरत हैं और सभी क्रिकेट खिलाड़ियों की पत्नियों में सबसे खूबसूरत और शालीन हैं। दोनों ने लव मैरेज की शादी की थी. गंभीर के पिता का टेक्सटाइल बिजनेस है जबकि नताशा भी करोड़पति बिजनेस फैमिली से हैं। आइए जानते हैं इनकी लव स्टोरी के बारे में।