Public reacts on Gautam Gambhir Retirement . Former India opening batsman Gautam Gambhir announced his retirement from all forms of cricket, saying his time to continue with the game was over.The 37-year-old Delhi batsman announced his decision in a video post on his Twitter handle. Watch Public Reaction on Gautam Gambhir's Retirement.
भारतीय ओपनर गौतम गंभीर ने मंगलवार को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी। 2003 में इंटरनैशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले गौतम ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक विडियो शेयर करते हुए इस फैसले की जानकारी दी। उन्होंने विडियो शेयर करते हुए लिखा- कड़े फैसले अकसर भारी मन से लिए जाते हैं। 2011 में वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य और फाइनल मैच के हीरो रहे गौतम गंभीर ने करियर में 58 टेस्ट और 147 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। गंभीर के संन्यास पर क्या है जनता के विचार जाननें के लिए देखें ये वीडियो |
#GautamGambhir #Retirement #Cricket