Indian cricket team have been termed the hot favorites for the four-match Test series . Australia, on the other hand, have been going through turmoil following David Warner and Steve Smith's ouster from red-ball cricket. Their past performances have brought them massive criticism from the cricketing fraternity across the globe, and the forthcoming Test series versus Kohli and co. could be the only possible way for them to regain their lost pride.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच 6 दिसंबर से एडिलड में खेला जाना है। इस अहम मुकाबले से पहले टीम इंडिया अपनी कमजोरियों से पार पाने के लिए जमकर मैदान पर पसीना बहा रही है। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली तो इस टेस्ट से पहले अपनी कमज़ोरियों से पार पाते हुए अपने तरकश में नए तीर जोड़ने की कोशिश में जुट गए हैं। पहले टेस्ट में टीम इंडिया मजबूत दावेदार होगी |