Gautam Gambhir has retired from all forms of cricket. After retiring, some pictures of Gautam Gambhir are getting viral on social media. Seeing who will smile on your face too. In 2009, Gautam Gambhir gave his Man of the Match award to Virat Kohli. For which Gambhir was greatly appreciated.
गौतम गंभीर ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है. संन्यास लेने के बाद गौतम गंभीर की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसको देखकर आपके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी. 2009 में गौतम गंभीर ने अपना मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड विराट कोहली को दे दिया था. जिसके लिए गंभीर की काफी तारीफ हुई थी.
#GautamGambhir #ViratKohli #GautamGambhirRetire