The first Test of the four match series between India and Australia is to be played in Adelaide from December 6. India played Test for the first time on this ground in 1948. Since then, he has played 11 Tests here, in which he has lost in seven. The only Indian win here was in December 2003. Then he defeated Australia by four wickets. From then on, India played three Tests here, in which they faced defeat in two, while having a test draw.
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैच की सीरीज का पहला टेस्ट छह दिसंबर से एडिलेड में खेला जाना है। भारत ने इस मैदान पर पहली बार 1948 में टेस्ट खेला था। तब से अब तक उसने यहां 11 टेस्ट खेले हैं, जिनमें सात में उसे हार का सामना करना पड़ा है। भारतीय टीम को यहां एकमात्र जीत दिसंबर 2003 में मिली थी। तब उसने ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराया था। उसके बाद से भारत ने यहां तीन टेस्ट खेले, जिसमें दो में उसे हार का सामना करना पड़ा, जबकि एक टेस्ट ड्रॉ रहा।
#IndiaVsAustralia #AdelaideOval #TeamIndia