Former Indian opener Gautam Gambhir’s career spanned for close to 2 decades and he played 58 Tests, scoring 4154 runs, at an average of 41.95, including nine centuries and 22 fifties. He played 147 ODIs, scoring 5238 runs at an average of 39.68 and a strike-rate of 85.25. He was also part of 37 T20Is for India. On a day when he announced his retirement from all forms of the game, we take a look at his top 5 innings for India across all the three formats.
#GautamGambhir #GautamGambhirretirement #TopfiveKnocks
गौतम गंभीर ने क्रिकेट को अलविदा कहा तो ऐसा लगा मानों आसमान में एक वृद्ध तारा जिसकी चमक फीकी पड़ रही हो उसने टूटकर कहीं और जाने का मन बना लिया है। गौतम गंभीर ने भारी भावुक मन ने फेसबुक पोस्ट के जरिए संन्यास की घोषणा कर दी। 37 साल के गौतम ने कहा कि ये जीवन का सबसे मुश्किल फैसला था। उन्होंने कहा कि उन्हें बहुत दिनों से लग रहा था कि इसका समय आ गया है। गौतम ने अपने क्रिकेटर करियर में मदद करने वालों को धन्यवाद दिया है।गौतम गंभीर की कुछ ऐसी पारियां रही जिन्होंने गौतम गंभीर को क्रिकेट के पटल पर सबसे आगे ला खड़ा किया। हम आज आपको बता रहे हैं गौतम गंभीर की पांच बड़ी और यादगार पारियां।