Team India have decided to wait until the start of the first Test against Australia at the Adelaide Oval on Thursday to announce their playing XI. The tourists announced a 12-man squad in the wake of skipper Virat Kohli addressing the media in Adelaide, with Hanuma Vihari and Rohit Sharma set to compete for the one spot. Vihari, a batting all-rounder, made his Test debut in The Oval Test this year. Rohit played the last of his 25 Tests against South Africa in January this year but has toured Australia before,Australia sprang a surprise by axing all-rounder Mitch Marsh on Wednesday for the first Test against India, as Usman Khawaja's return was confirmed despite the shock of his brother's arrest. Batsmen Travis Head and Peter Handscomb were preferred to Marsh, piling more pressure on the bowlers, while Marcus Harris will make his debut as opener.
#IndiaVsAustralia #ViratKohli #AdelaideTest #SwotAnalysis
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरूवार यानि 6 दिसंबर को एडिलेड में पहला टेस्ट मैच खेला जाना है। इस अहम मुकाबले से एक दिन पहले बीसीसीआइ ने इस मैच के लिए 12 खिलाड़ियों के नाम का एलान कर दिया है, अंतिम-11 खिलाड़ियों का नाम इन्हीं 12 खिलाड़ियों में से चुना जाएगा,अब देखना होगा कि इन 12 में से कौन सा खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन पाता, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले जाने वाले पहले मैच के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी अपनी टीम का एलान कर दिया है, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ये एलान टेस्ट मैच शुरू होने के एक दिन पहले ही कर दिया है। पहले टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने एक खास खिलाड़ी को टीम में जगह दी है, इस खिलाड़ी का नाम है मार्कस हैरिस,चार टेस्ट मैचों की सीरीज़ के पहले मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम ऑलराउंडर मिचेल मार्श को मौका नहीं मिला है