Yasir Shah breaks 82 year old record, becomes fastest to 200 wickets | वनइंडिया हिंदी

Views 99

Pakistan's leg-spinner Yasir Shah on Thursday became the fastest cricketer to take 200 Test wickets, breaking an 82-year-old record on the fourth day of the third Test against New Zealand. The 32-year-old trapped nightwatchman Will Somerville leg before for four - his second wicket of the New Zealand second innings - to reach the milestone in his 33rd Test, beating Australian leg-spinner Clarrie Grimmett's record of 36 Tests achieved against South Africa in Johannesburg in 1936.

#YasirShah #Fastest200Wicket #YasirShahrecordbreaks

पाकिस्तान के स्टार स्पिनर यासिर शाह (Yasir Shah) ने एक और विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वे टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम मैचों में 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की. यासिर शाह का 200वां शिकार न्यूजीलैंड के रॉस टेलर बने.लेग स्पिनर यासिर शाह जब इस मैच में उतरे तो उनके नाम 32 टेस्ट मैच में 195 विकेट दर्ज थे. उन्हें अपने 200 विकेट पूरे करने के लिए पांच विकेट की जरूरत थी. यासिर शाह ने न्यूजीलैंड की पहली पारी में तीन विकेट लिए. अब उन्होंने न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में अपना दूसरा विकेट लेकर 200 के आंकड़े को छू लिया है.

Share This Video


Download

  
Report form