बाबरी विध्वंस की बरसी पर शिया सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने अपनी फिल्म रामजन्मभूमि का दूसरा पोस्टर जारी किया, वसीम रिजवी ने कहा कि वो जनवरी में फिल्म रिलीज करेंगे, पोस्टर जारी करने के मौके पर वसीम रिजवी ने बताया कि उन्हें हर रोज अंडरवर्ल्ड से धमकी मिल रही है. वसीम रिजवी ने बताया कि फोन करने वाला शख्स खुद को टाइगर मेमन का भाई अब्दुल मेमन बता रहा था. वसीम रिजवी ने धमकी के मामले में केस दर्ज करा चुके हैं.